अमर उजाला
Fri, 2 January 2026
नए साल पर फिल्म ‘इक्कीस’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को कैसा रेस्पॉन्स मिला, जानिए?
सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ‘इक्कीस’ ने पहले दिन 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
थिएटर में फिल्म ‘इक्कीस’ के सामने फिल्म ‘धुरंधर’ मौजूद थी, इसके बावजूद यह फिल्म सधी हुई शुरुआत करने में कामयाब रही।
ओपनिंग डे पर इस फिल्म का कलेक्शन बेहतर ही कहा जाएगा, क्योंकि अगस्त्य नंदा की बड़े पर्दे पर यह पहली फिल्म है।
यह फिल्म धर्मेंद्र के कारण भी चर्चा में हैं, उनकी यह उनकी आखिरी फिल्म है। फिल्म में उनकाे देखकर दर्शक भावुक हो गए।
फिल्म में धर्मेंद्र, अगस्त्य नंदा के अलावा जयदीप अहलावत और अक्षय कुमार की भतीजी सिमर भाटिया भी हैं।
फिल्म ‘इक्कीस’ की कहानी की बात करें तो यह एक यंग आर्मी ऑफिसर अरुण खेतरपाल की है। महज 21 साल की उम्र में देश के लिए इस सैन्य अधिकारी ने बलिदान दिया था। धर्मेंद्र ने फिल्म में अरुण के पिता का रोल किया है।
नए साल में आरजे महवश ने लिया नया रिजोल्यूशन, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग