इम्तियाज ने चमकीला के लिए दिलजीत से अपनी पहली मुलाकात को किया याद इम्तियाज अली इन दिनों अपनी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' की सफलता का आनंद ले रहे हैं फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा ने अहम किरदार निभाया है इम्तियाज ने हाल ही में बताया कि उन्होंने दिलजीत दोसांझ को चमकीला का किरदार निभाने के लिए कैसे मनाया उन्होंने कहा कि वह पहले भी चमकीला पर आधारित एक किरदार निभा चुके हैं, इसलिए उन्होंने उन्हें मना लिया इम्तियाज ने कहा, 'मैंने उनसे बात की, तो मैंने मान लिया कि वह एक सिंगर हैं और उसी क्षेत्र के हैं, तो उन्होंने बचपन से चमकीला के बारे में सुना होगा' इम्तियाज अली ने कहा, 'जब मैंने उनसे पहली बार दिलजीत से बात की तो मुझे पता चला कि वह पहले ही चमकीला के जीवन पर फिल्म बना चुके हैं' ....