'भागम भाग 2' का हिस्सा हैं गोविंदा? खुद उठाया सच से पर्दा प्रियदर्शन ने साल 2006 में फिल्म 'भागम भाग' बनाई, जिसमें अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल की तिकड़ी देखने को मिली वहीं, बीते कुछ समय से 'भागम भाग' के सीक्वल को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं इसी बीच गोविंदा को 'भागम भाग 2' पर बड़ा बयान देते देखा गया है अभिनेता का कहना है कि उन्हें किसी ने अब तक इस फिल्म के लिए अप्रोच ही नहीं किया है प्रियदर्शन की 'भागम भाग' के बहुप्रतीक्षित सीक्वल का निर्माण अगले साल शुरू होने वाला है हालांकि, गोविंदा के बयान से साफ हो गया कि शायद वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे सीटिए