सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं जॉनी लीवर की बेटी, क्या तान्या मित्तल बनीं वजह?

अमर उजाला

Thu, 25 December 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम@its_jamielever

क्रिसमस के मौके पर जॉनी लीवर की बेटी और कॉमेडियन जैमी लीवर ने साेशल मीडिया से ब्रेक लेने की बात कही है। 

Image Credit : इंस्टाग्राम@its_jamielever

गुरुवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए जैमी लीवर ने लिखा, ‘जो लोग मुझे सच में जानते हैं, वे जानते हैं कि मैं अपने काम से कितना प्यार करती हूं, इसे कितनी ईमानदारी से करती हूं।’ 

Image Credit : इंस्टाग्राम@its_jamielever

वह पोस्ट में आगे लिखती हैं, ‘मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे दूसरों को खुशी देने के लिए चुना। कई वर्षों से मिल रहे प्यार के लिए हमेशा आभारी रहूंगी। मैंने इस सफर में सीखा है कि हर कोई आपके लिए चीयर नहीं करेगा।’ 

Image Credit : इंस्टाग्राम@its_jamielever

जैमी आगे सोशल मीडिया और करियर से ब्रेक लेने की बात करती हैं। वह कहती हैं, ‘हाल की घटनाओं ने मुझे ऐसा महसूस कराया है कि मैंने अपना एक छोटा सा हिस्सा खो दिया है। यह सोच-समझकर कह रही हूं, गुस्से में नहीं।’ 

 

Image Credit : इंस्टाग्राम@its_jamielever

वह आगे लिखती हैं, ‘मुझे अपना काम पसंद है। मैं हमेशा लोगों का मनोरंजन करती रहूंगी। लेकिन अभी के लिए, मैं थोड़ा आराम कर रही हूं। खुद को रीसेट कर रही हूं। अगले साल मिलते हैं। प्यार, दुआ और सपोर्ट के लिए शुक्रिया। 

 

Image Credit : इंस्टाग्राम@its_jamielever

जैमी की पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस ने रिएक्ट किया। लेकिन कुछ ट्रोल्स ने तान्या मित्तल का जिक्र किया। 

 

Image Credit : इंस्टाग्राम@its_jamielever

बताते चलें कि जैमी लीवर ने पिछले दिनों बिग बॉस 19 की प्रतियोगी तान्या मित्तल की मिमिक्री की थी। जिसे कुछ लोगों ने बॉडी शेमिंग बता दिया। इस वजह से जैमी को ट्रोल किया गया। 

Image Credit : इंस्टाग्राम@its_jamielever

जैमी के करियर फ्रंट की बात करें तो वह कुछ वक्त पहले रिलीज हुई कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ में नजर आई थीं।

Image Credit : इंस्टाग्राम

रेड आउटफिट में राशा का हॉट अवतार, शेयर कीं क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटोज

इंस्टाग्राम
Read Now