अमर उजाला
Thu, 25 December 2025
क्रिसमस के मौके पर जॉनी लीवर की बेटी और कॉमेडियन जैमी लीवर ने साेशल मीडिया से ब्रेक लेने की बात कही है।
गुरुवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए जैमी लीवर ने लिखा, ‘जो लोग मुझे सच में जानते हैं, वे जानते हैं कि मैं अपने काम से कितना प्यार करती हूं, इसे कितनी ईमानदारी से करती हूं।’
वह पोस्ट में आगे लिखती हैं, ‘मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे दूसरों को खुशी देने के लिए चुना। कई वर्षों से मिल रहे प्यार के लिए हमेशा आभारी रहूंगी। मैंने इस सफर में सीखा है कि हर कोई आपके लिए चीयर नहीं करेगा।’
जैमी आगे सोशल मीडिया और करियर से ब्रेक लेने की बात करती हैं। वह कहती हैं, ‘हाल की घटनाओं ने मुझे ऐसा महसूस कराया है कि मैंने अपना एक छोटा सा हिस्सा खो दिया है। यह सोच-समझकर कह रही हूं, गुस्से में नहीं।’
वह आगे लिखती हैं, ‘मुझे अपना काम पसंद है। मैं हमेशा लोगों का मनोरंजन करती रहूंगी। लेकिन अभी के लिए, मैं थोड़ा आराम कर रही हूं। खुद को रीसेट कर रही हूं। अगले साल मिलते हैं। प्यार, दुआ और सपोर्ट के लिए शुक्रिया।
जैमी की पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस ने रिएक्ट किया। लेकिन कुछ ट्रोल्स ने तान्या मित्तल का जिक्र किया।
बताते चलें कि जैमी लीवर ने पिछले दिनों बिग बॉस 19 की प्रतियोगी तान्या मित्तल की मिमिक्री की थी। जिसे कुछ लोगों ने बॉडी शेमिंग बता दिया। इस वजह से जैमी को ट्रोल किया गया।
जैमी के करियर फ्रंट की बात करें तो वह कुछ वक्त पहले रिलीज हुई कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ में नजर आई थीं।
रेड आउटफिट में राशा का हॉट अवतार, शेयर कीं क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटोज