अमर उजाला
Mon, 12 January 2026
जान्हवी कपूर ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं
इन तस्वीरों के जरिए जान्हवी ने अपनी आजकल की जिंदगी की एक खास झलक दिखाई है
इस तस्वीर में जान्हवी शीशे के सामने सेल्फी खिंचतीं नजर आ रही हैं
इस तस्वीर में जान्हवी ब्लैक ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं
जान्हवी ने ग्लैमरस अंदाज में भी कई तस्वीरें शेयर की हैं
जान्हवी ने नेट साड़ी में कई सिजलिंग पोज दिए
इस तस्वीर में जान्हवी अपना हेयर कराती नजर आ रही हैं
इस तस्वीर में जान्हवी ने ठंड की वजह से अपने आपको पूरी तरह से चादर से लपेट रखा है
यह तस्वीर जान्हवी के किसी फिल्म सेट की तस्वीर लग रही है
जान्हवी ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'आजकल की जिंदगी'
जान्हवी ने आगे लिखा, पहली बार आइब्रो बनवाने के बाद मुझे ऐसा क्यों लग रहा है जैसे मैं बिल्कुल नई इंसान बन गई हूं?'
प्यार, खुशियां और दुआएं..., बहन नूपुर की शादी पर कृति सेनन का पोस्ट