अमर उजाला
Fri, 18 April 2025
अभिनेत्री और बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी जैस्मीन भसीन ने हाल ही में बोटॉक्स करवाने की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी
उन्होंने इंडस्ट्री द्वारा तय किए गए सौंदर्य मानकों के बारे में भी खुलकर बात की
कुछ महीने पहले एक वीडियो में अपने होठों को मोटा दिखाने के बाद बोटॉक्स और फिलर्स करवाने के लिए ट्रोल किया गया था
हाल ही में जैस्मिन ने सवाल किया कि कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने में क्या बुराई है
इस पर उन्होंने कहा कि अगर ऐसी चीजें किसी व्यक्ति के आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करती हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है
ट्रोल करने वालों पर भी प्रतिक्रिया देते हुए जैस्मिन ने कहा- मुझे नहीं पता कि लोग इतनी परवाह क्यों करते हैं
अगर मैंने अपने जीवन में यह महसूस किया कि मुझमें कुछ कमी है और इसे ठीक करने का फैसला किया तो इसमें क्या समस्या है
लोग इसके लिए दूसरों को क्यों नीचा देखते हैं? हर किसी को पूरी तरह से जीने और खुश रहने का हक है
वीकएंड की आहट से चमकी 'गुड बैड अग्ली', लाखों में सिमटी 'ओडेला 2'