बोटॉक्स और फिलर्स करवाने की खबरों पर जैस्मिन भसीन ने तोड़ी चुप्पी

अमर उजाला

Fri, 18 April 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम- जैस्मिन भसीन

अभिनेत्री और बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी जैस्मीन भसीन ने हाल ही में बोटॉक्स करवाने की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी
 

Image Credit : इंस्टाग्राम@jasminbhasin2806

उन्होंने इंडस्ट्री द्वारा तय किए गए सौंदर्य मानकों के बारे में भी खुलकर बात की
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @jasminbhasin2806

कुछ महीने पहले एक वीडियो में अपने होठों को मोटा दिखाने के बाद बोटॉक्स और फिलर्स करवाने के लिए ट्रोल किया गया था
 

Image Credit : इंस्टाग्राम@jasminbhasin2806

हाल ही में जैस्मिन ने सवाल किया कि कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने में क्या बुराई है
 

Image Credit : इंस्टाग्राम@jasminbhasin

इस पर उन्होंने कहा कि अगर ऐसी चीजें किसी व्यक्ति के आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करती हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

ट्रोल करने वालों पर भी प्रतिक्रिया देते हुए जैस्मिन ने कहा- मुझे नहीं पता कि लोग इतनी परवाह क्यों करते हैं
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

अगर मैंने अपने जीवन में यह महसूस किया कि मुझमें कुछ कमी है और इसे ठीक करने का फैसला किया तो इसमें क्या समस्या है
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

लोग इसके लिए दूसरों को क्यों नीचा देखते हैं? हर किसी को पूरी तरह से जीने और खुश रहने का हक है

Image Credit : इंस्टाग्राम

वीकएंड की आहट से चमकी 'गुड बैड अग्ली', लाखों में सिमटी 'ओडेला 2'

instagram
Read Now