अमर उजाला
Fri, 7 March 2025
हाल ही में इब्राहिम अली खान की ओटीटी डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ का प्रीमियर मुंबई में हुआ। इस इवेंट में जावेद अख्तर भी पहुंचे थे।
इसी प्रीमियर पर अर्चना पूरन सिंह भी पहुंची क्योंकि वह भी फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म में अर्चना ने मिस ब्रिगेंजा का रोल किया है। इस किरदार को वह पहले भी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में निभा चुकी हैं।
फिल्म ‘नादानियां’ के प्रीमियर पर अर्चना पूरन सिंह और जावेद अख्तर के बीच खूब मजेदार गपशप हुई। यह बातचीत अर्चना पूरन सिंह के व्लॉग में शामिल भी है।
अर्चना ने जावेद अख्तर से पूछा कि आप कैसे हैं? तो वह बोले- ‘आप तय नहीं कर पाईं कि मैं कैसा हूं।’ इस पर अर्चना बोली, ‘आप सबसे अच्छे, हसीन और नौजवान हैं।’ फिर इस पर जावेद अख्तर बोले, ‘अर्चना आप तो हमें खरी-खरी सुना रही हैं।’ दोनों इस बातचीत के दौरान खूब हंसते-मुस्कुराते नजर आए।
इस बातचीत के आखिर में जावेद अख्तर ने अर्चना और उनके परिवार को अपने खंडाला वाले घर आने को कहा। अर्चना ने भी वादा कि वह उनके घर जरूर आएंगी।
बीच किनारे वेकेशन मनाती नजर आईं अनन्या पांडे, लिखा नोट