जावेद अख्तर ने किस एक्ट्रेस को कहा- ‘आप तो हमें खरी-खरी सुना रही हैं’

अमर उजाला

Fri, 7 March 2025

Image Credit : सोशल मीडिया

हाल ही में इब्राहिम अली खान की ओटीटी डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ का प्रीमियर मुंबई में हुआ। इस इवेंट में जावेद अख्तर भी पहुंचे थे।

 

Image Credit : सोशल मीडिया

इसी प्रीमियर पर अर्चना पूरन सिंह भी पहुंची क्योंकि वह भी फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म में अर्चना ने मिस ब्रिगेंजा का रोल किया है। इस किरदार को वह पहले भी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में निभा चुकी हैं।

 

Image Credit : इंस्टाग्राम@archanapuransingh

फिल्म ‘नादानियां’ के प्रीमियर पर अर्चना पूरन सिंह और जावेद अख्तर के बीच खूब मजेदार गपशप हुई। यह बातचीत अर्चना पूरन सिंह के व्लॉग में शामिल भी है।

 

Image Credit : इंस्टाग्राम@archanapuransingh

अर्चना ने जावेद अख्तर से पूछा कि आप कैसे हैं? तो वह बोले- ‘आप तय नहीं कर पाईं कि मैं कैसा हूं।’ इस पर अर्चना बोली, ‘आप सबसे अच्छे, हसीन और नौजवान हैं।’ फिर इस पर जावेद अख्तर बोले, ‘अर्चना आप तो हमें खरी-खरी सुना रही हैं।’ दोनों इस बातचीत के दौरान खूब हंसते-मुस्कुराते नजर आए। 

 

Image Credit : इंस्टाग्राम@archanapuransingh

इस बातचीत के आखिर में जावेद अख्तर ने अर्चना और उनके परिवार को अपने खंडाला वाले घर आने को कहा। अर्चना ने भी वादा कि वह उनके घर जरूर आएंगी। 

Image Credit : सोशल मीडिया

बीच किनारे वेकेशन मनाती नजर आईं अनन्या पांडे, लिखा नोट

इंस्टाग्राम@ananyapanday
Read Now