अमर उजाला
Mon, 2 October 2023
शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म 'जवान' की सफलता का जश्न मना रहे हैं
आज दो अक्तूबर, गांधी जयंती के अवसर पर शाहरुख खान ने बापू को खास अंदाज में याद किया
किंग खान ने लिखा कि महात्मा गांधीजी की शिक्षाएं कालातीत हैं और उन्होंने करुणा, एकता और प्रेम के महत्व को रेखांकित किया है
शाहरुख ने आगे लिखा कि बापू ने हमें सिखाया कि विपरीत परिस्थितियों में कभी भी हौसला और हिम्मत नहीं खोनी चाहिए
अभिनेता ने कहा कि आइए गांधी जयंती के विशेष अवसर पर उन्हें याद करें और उनकी विरासत का जश्न मनाएं
भावुक पोस्ट के साथ किंग खान ने महात्मा गांधी की मूर्ति की एक प्यारी तस्वीर भी साझा की
क्रिकेट छोड़ एक्टर बनकर नाम कमा रहे ये सितारे