शानदार पार्टी, फिर भी इस स्टार की शादी में नहीं पहुंचे मेहमान अभिनेता जयभानुशाली पत्नी माही विज के साथ सुखद शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं, दोनों के एक बेटी तारा है जय ने हाल ही में अपनी शादी को लेकर एक हैरान करने वाला खुलासा किया है जय भानुशाली का कहना है कि उन्होंने अपनी शादी में सभी को इनवाइट किया था, लेकिन कोई नहीं आया जय ने कहा, 'मैंने सभी को इनवाइट किया था, लेकिन शादी पर कोई नहीं आया, क्योंकि सभी ने सोचा कि मैं एक कैसानोवा हूं' जय ने बताया कि माही से उनकी मुलाकात तब हुई, जब वह क्लब में गए थे मुलाकात के तीन महीने बाद ही एक्टर ने माही से शादी करने का फैसला ले लिया था --