आलिया ने होप गाला में बिखेरा जलवा, साझा की तस्वीरें अभिनेत्री आलिया भट्ट हाल ही में लंदन में चैरिटी इवेंट होप गाला में शामिल हुईं आलिया ने सोशल मीडिया पर इस इवेंट की तस्वीरें साझा की हैं आलिया एक वीडियो में ‘इक कुड़ी’ गाना गाती नजर आ रही हैं इस दौरान आलिया भट्ट दो लुक में दिखाई दीं एक में वह साड़ी पहने बला की खूबसूरत लग रही हैं वहीं दूसरी फोटो में गाउन में बेहद स्टनिंग दिख रही हैं ....