शाहरुख की इस फिल्म से टूटा जूही की फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला जूही चावला 13 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाती हैं फिल्मों में आने से पहले साल 1984 में जूही ने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था हिंदी फिल्मों में जूही चावला ने अपने करियर की शुरुआत साल 1986 में आई फिल्म 'सल्तनत' से की वहीं, डायरेक्टर अजीज मिर्जा के निर्देशन में बनी जूही चावला की 'यस बॉस' साल 1997 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाह रुख खान और जूही चावला की जोड़ी ने इस फिल्म के जरिए एक बार से फैंस के दिलों को जीता, जिसके चलते यस बॉस साल की हिट फिल्मों में शुमार हुई फिल्म 'यस बॉस' जूही चावला के लिए कई मायनों में खास है, इस मूवी से पहले जूही के फिल्मी करियर पर संकट के बादल छाए हुए थे जिसकी वजह से एक्ट्रेस की पिछली 10 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर पाई ऐसे में 1997 में आई जूही चावला की यस बॉस मूवी हिट रही और इस तरह से जूही चावला की फ्लॉप फिल्मों का लंबा सिलसिला भी टूट गया जूही चावला