अमर उजाला
Fri, 24 October 2025
पवन सिंह और ज्योति सिंह का रिश्ता बीच मझधार में फंसा हुआ है
ज्योति ने पवन सिंह के साथ 15 दिनों का वक्त मांगा है
बिहार चुनाव को लेकर गरमागरमी चल रही है
भोजपूरी एक्टर पवन सिंह की पत्नी ज्योति काराकाट से चुनावी मैदान में खड़ी हैं
ज्योति ने काराकाट की जनता से अपने लिए समर्थन मांगा है
वहीं दूसरी ओर ज्योति और पवन सिंह की पर्सनल लाइफ पर भी विवाद चल रहा है
ज्योति ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि वो पवन के साथ अकेले कुछ दिन रहना चाहती हैं, ताकि वह अपनी शादी बचा सकें
ज्योति ने कहा, '15 दिन दीजिए मुझे मेरे पति पवन के साथ'
ज्योति ने आगे कहा, 'मुझे अकेले मेरे पति पवन के साथ यह 15 दिन चाहिए'
ज्योति ने आगे कहा, 'इन 15 दिनों में, मैं उनके दिल में अपनी जगह बनाकर दिखाऊंगी'
ज्योति ने आगे कहा, 'पवन सिंह का परिवार नहीं चाहता है कि हम दोनों साथ रहें'
नेटिजेंस का कहना है कि 7 साल की शादी में कुछ नहीं हुआ, तो 15 दिन में क्या होगा
एक यूजर ने लिखा, '15 दिन में ऐसा बवाल कर दो कि पवन सिंह जेल पहुंच जाए'
एक और यूजर ने लिखा, 'अगर इन 15 दिनों में पवन भैया को कुछ हो गया तो...'
ज्योति के मुताबिक, पवन एक अच्छे इंसान हैं, जो वो सुनते हैं वही सच मानते हैं
ज्योति ने आगे कहा, 'परिवार और दोस्त उनके कान भरते हैं'
ज्योति चाहती है कि पवन और वो फिर से एक हो जाएं
ऋतिक की गर्लफ्रेंड ने शेयर किया ट्रेडिशनल लुक, देखें सबा की तस्वीरें