क्या आपको याद हैं 'कल हो न हो' की प्यारी जिया? चर्चित शो 'करिश्मा का करिश्मा' से मशहूर हुईं झनक शुक्ला आज अपना जन्मदिन मना रही हैं आइए जानते हैं झनक के जन्मदिन पर, आखिर उन्होंने एक्टिंग करना क्यों छोड़ा? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो झनक अपनी पढ़ाई पूरा करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने एक्टिंग करियर पर पूर्ण विराम लगाया झनक ने लॉकडाउन के दौरान अपना एमबीए कंप्लीट किया भविष्य में अगर झनक को अच्छी भूमिकाएं ऑफर हुईं तो वे किसी वेब सीरीज में काम करना पसंद करेंगी झनक ने शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'कल हो ना हो' में प्रीति जिंटा की सौतेली बहन की भूमिका निभाई थी ,,l