अमर उजाला
Sat, 18 January 2025
कंगना रनौत ने फिल्म ‘इमरजेंसी’को डायरेक्ट किया है, इसमें इंदिरा गांधी का रोल भी किया है।फिल्म की कहानी इंदिरा गांधी के कार्यकाल में लगी इमरजेंसी की घटना पर आधारित है। पहले दिन इस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया? साथ ही कंगना की पिछली कुछ फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन कैसा रहा, जानिए।
इमरजेंसी
17 जनवरी 2025 को फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज हुई। इस फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो इसने अपना खाता 2 करोड़ रुपये से खोला है
तेजस
फिल्म ‘तेजस’ में कंगना ने एक फाइटर पायलट का रोल किया था। यह फिल्म 27 अक्टूबर 2023 को रिलीज हुई। फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो यह 1.20 करोड़ रुपये था
धाकड़
‘धाड़क’ एक एक्शन फिल्म रही। यह फिल्म 20 मई 2022 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन महज 55 लाख रुपये का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया
थलाइवी
फिल्म ‘थलाइवी’ में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की भूमिका कंगना ने निभाई। फिल्म 10 सितंबर 2021 में रिलीज हुई। फिल्म ने पहले दिन 32 लाख रुपये ही बॉक्स ऑफिस पर बटोरे
पंगा
फिल्म ‘पंगा’ 24 जनवरी 2020 को थिएटर में रिलीज हुई, इसने बॉक्स ऑफिस पर 2.70 करोड़ रुपये की कमाई पहले दिन की। इसमें कंगना ने एक कबड्डी प्लेयर और मां का रोल किया
जजमेंटल है क्या
फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ में कंगना और राजकुमार राव नजर आए थे। फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ 26 जुलाई 2019 में रिलीज हुई। फिल्म ने पहले दिन 4.50 करोड़ रुपये का बिजनेस बॉक्स ऑफिस पर किया
मणिकार्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी
फिल्म ‘मणिकार्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी’ में रानी लक्ष्मी बाई का किरदार कंगना ने निभाया था। यह फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज हुई। फिल्म ने पहले दिन 7.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था
सिमरन
फिल्म ‘सिमरन’ में भी कंगना रनौत ने एक कॉम्पलैक्स कैरेक्टर निभाया था। फिल्म ‘सिमरन’ 15 सितंबर 2017 में रिलीज हुई। फिल्म ने पहले दिन 2.77 करोड़ रुपये का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया।
रंगून
फिल्म ‘रंगून’ में कंगना के अलावा शाहिद कपूर और सैफ अली खान भी नजर आए। इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म ‘रंगून’ 24 फरवरी 2017 को रिलीज हुई थी
कट्टी-बट्टी
फिल्म ‘कट्टी-बट्टी’ में कंगना रनौत और इमरान खान नजर आए थे। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन इस फिल्म ने किया था। यह फिल्म 18 सितंबर 2015 को रिलीज हुई
रिया चक्रवर्ती को याद आया जेल में गुजारा वक्त, अभिनेत्री ने किया था यह नेक काम