अमर उजाला
Mon, 20 October 2025
‘कांतारा चैप्टर 1’ को सिनेमाघरों में 18 दिन हो चुके है। यह फिल्म 500 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है।
रविवार को भी इस फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की है।
रविवार को ‘कांतारा चैप्टर 1’ को 17.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। दर्शकों ने इस फिल्म को वीकएंड पर काफी प्यार दिया है।
फिल्म का कुल कलेक्शन 524.15 करोड़ रुपये रहा।
फिल्म वर्ल्डवाइड भी काफी अच्छा कलेक्शन कर रही। इसने अब तक वर्ल्डवाइड 725 करोड़ रुपये कमाए हैं।
‘कांतारा चैप्टर 1’ में ऋषभ शेट्टी ने अभिनय किया, साथ ही फिल्म का निर्देशन भी किया है।
‘कांतारा चैप्टर 1’ के सामने ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ भी थिएटर में मौजूद है। लेकिन यह फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ के आगे पस्त हो चुकी है। ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने रविवार को 1.34 करोड़ रुपये कमाए हैं।
आलिया-करीना को एक साथ देखकर खुश हुए फैंस, देखें तस्वीरें