अमर उजाला
Fri, 19 December 2025
कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 7 दिन हो चुके हैं।
सात दिन में ही इस फिल्म का कलेक्शन लाखों में सिमट चुका है।
गुरुवार को कपिल शर्मा की फिल्म ने 75 लाख रुपये कमाए हैं।
फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का कुल कलेक्शन भी अब तक 10.85 करोड़ है।
कपिल शर्मा की इस कॉमेडी फिल्म में आयशा खान, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी, हीरा वरीना और मनजोत सिंह ने अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म को अनुकल्प गोस्वामी ने डायरेक्ट किया है।
कपिल शर्मा की फिल्म का मुकाबला थिएटर में फिल्म ‘धुरंधर’ से रहा। रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है। इसका असर कपिल शर्मा की फिल्म पर हुआ।
कपिल की फिल्म ने जहां गुरुवार को सिर्फ लाखों में कमाई की, वहीं ‘धुरंधर’ ने 23 करोड़ रुपये कमाए हैं।
14 दिनों में 450 करोड़ के पार हुई ‘धुरंधर’, अब 500 करोड़ी बनने पर टिकीं निगाहें