अमर उजाला
Fri, 18 April 2025
करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ढेर सारी सेल्फी पोस्ट की हैं। हर सेल्फी में करीना का अंदाज बिल्कुल जुदा है। फैंस भी ये तस्वीरें देखकर एक्ट्रेस के कायल हो गए हैं।
करीना ने अधिकतर सेल्फी ऐसी पोस्ट की हैं, जिनमें उनका नेचुरल लुक नजर आ रहा है। बिना मेकअप वाली तस्वीरें करीना ने फैंस के साथ साझा की हैं।
करीना कपूर ने इन सेल्फी को पोस्ट करने के साथ ही एक कैप्शन भी लिखा है। इसमें वह लिखती हैं, 'जितना मैंने सोचा था, उससे ज्यादा सेल्फी हैं ये। सॉरी, नॉट सॉरी।'
करीना की इन अलग-अलग सेल्फी को फैंस ने भी खूब सराहा है। एक फैन ने करीना की पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा, 'आप रियल हैं, जाे बिना किसी फिल्टर, मेकअप के फोटो शेयर कर रही हैं।'
एक अन्य फैन ने भी लिखा, 'करीना रियल, रॉयल ब्यूटी है।'
करीना कपूर की लिप पाउट बनाती हुई ये फोटो भी फैंस को खूब पसंद आई है।
करीना कपूर ने विंटर वैकेशन की एक पुरानी सेल्फी भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। व्हाइट जैकेट पहने, लाल लिपस्टिक लगाए और ऊपर से आंखों पर काला चश्मा पहने करीना कमाल की लग रही हैं।
क्या ‘केसरी 2’ के सामने टिक पाई ‘जाट’? जानिए 9वें दिन का कलेक्शन?