अमर उजाला
Thu, 1 May 2025
करिश्मा तमन्ना ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं
इन सभी तस्वीरों में करिश्मा अलग इवेंट और अलग ड्रेस में नजर आ रही हैं
दरअसल, करिश्मा ने अप्रैल महीने की सभी खास यादों को तस्वीरों के जरिए इंस्टा पर शेयर किया है
करिश्मा ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'अप्रैल डंप'
करिश्मा ने आगे लिखा, 'हैलो 1 मई...'
करिश्मा ने एक खास कोटेशन भी शेयर की है
करिश्मा की इस पोस्ट पर अभिनेता करण सिंह कोहली ने लिखा, 'मुझे आपके मई डंप में होना चाहिए'
करिश्मा के फैंस ने उनकी इस पोस्ट पर फायर और दिल वाले इमोजी बरसाए हैं
मुश्किल में फंसे रैपर बादशाह, 'वेलवेट फ्लो' गाने को लेकर एफआईआर दर्ज