करवा चौथ 2023 पर बला की खूबसूरत लगीं ये हसीनाएं कटरीना कैफ लाल और नारंगी रंग की साड़ी में बेहद हसीन लगीं नताशा दलाल ने पर्पल आउटफिट में अपने फैशन स्टेटमेंट से लोगों का ध्यान खींचा शिल्पा शेट्टी गुलाबी रंग की साड़ी में बला की खूबसूरत लगीं परिणीति चोपड़ा, करवा चौथ के अवसर पर बिल्कुल परी लगीं रुबीना दिलैक ने वीडियो कॉल के जरिए अपने चांद का दीदार किया अंकिता लोखंडे ने सोलह श्रृंगार कर करवा चौथ का त्योहार मनाया मोनालिसा सुर्ख लाल साड़ी में हमेशा की तरह बेहद हसीन लगीं सीटिए