स्टंट करते हुए शीजान की हालत हुई खराब, दर्द से कराह उठे एक्टर रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' का आगाज बस कुछ ही दिनों में होने वाला है शो में रोहित शेट्टी ने शीजान खान और डीनो को एक कूल स्टंट भी करने के लिए दिया इस स्टंट को परफॉर्म करते वक्त शीजान को कई परेशानियों का सामने करना पड़ा करंट लगने के दौरान शीजान काफी चींख रहे थे, शीजान बार-बार करंट कम करने के लिए बोल रहे थे उन्होंने जैसे-तैसे स्टंट कंप्लीट किया, लेकिन क्लस्ट्रोफोबिया फील हुआ, जिसकी वजह से उनका पास्ट ट्रॉमा ट्रिगर हो गया बॉक्स से बाहर आने के बाद शीजान रोने लगे शीजान को शो अलीबाबा दास्तान ए काबुल से फेम मिला था इस शो में वो लीड रोल में थे हालांकि, इस शो की लीड एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की डेथ के बाद शीजान मुश्किल में घिर गए थे मनोरंजन