अथिया शेट्टी के जन्मदिन पर रोमांटिक हुए पति केएल राहुल बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी, पांच नवंबर को अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं इस खास मौके पर अभिनेत्री के लिए सुबह से ही बधाइयों का तांता लगा हुआ है वहीं, अब अभिनेत्री पर उनके पति केएल राहुल का प्यार बरसा है क्रिकेटर केएल राहुल ने पत्नी अथिया के जन्मदिन पर खास पोस्ट साझा किया है एक खूबसूरत तस्वीर के साथ केएल ने लिखा है, 'जब भी मैं टूट जाता हूं, आप मुझे संपूर्णता का एहसास कराती हैं' केएल ने आगे लिखा, 'जब भी मैं अकेला होता हूं, आप मेरे लिए वहां होती हैं, आप ही मेरा घर हैं, लव यू' सीटिए