अमर उजाला
Wed, 26 February 2025
शाहिद को हर तरफ से बधाइयां मिलीं, लेकिन कृति सेनन पीछे रह गईं
कृति ने शाहिद कपूर के साथ 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में काम किया है
कृति बीते दिन शाहिद को जन्मदिन की बधाई देना भूल गईं और उन्होंने आज पोस्ट साझा किया
कृति ने एक दिन बाद शाहिद को बधाई दी और देर से बर्थडे विश करने के लिए माफी भी मांगी
कृति ने 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के प्रमोशन का वीडियो साझा किया, जिसमें वे शाहिद के साथ हंसती हुई दिखीं
उन्होंने कैप्शन में लिखा- माफ करें, नेटवर्क नहीं था...इसलिए देरी से इंस्टा विश किया...मेरे पसंदीदा शाहिद कपूर के लिए।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं शाहिद। साथ में बिताए हमारे क्रेजी पलों को मिस करती हूं। हाहाहा...आने वाला साल बेहतरीन हो एसके।
'तंडेल' की सफलता के बाद डीजे बने नागा चैतन्य, शोभिता में लुटाया प्यार