अब तक ये एक्ट्रेस जीत चुकी हैं 'खतरों के खिलाड़ी' की ट्रॉफी खतरों के खिलाड़ी का यह 13वां सीजन चल रहा है, यह शो हमेशा लोकप्रिय रहा है, आज आपको इसकी महिला विनर्स से रूबरू कराते हैं... इस शो का पहला सीजन वर्ष 2008 में आया, तब नेत्रा रघुरामन इसकी विजेता रहीं इस स्टंट शो के दूसरे सीजन की ट्रॉफी अनुष्का मनचंदा ने अपने नाम की थी आरती छाबड़िया ने वर्ष 2011 में इस शो का चौथा सीजन जीता अभिनेत्री करिश्मा तन्ना खतरों के खिलाड़ी के सीजन 10 की विनर रहीं निया शर्मा 2020 में आए इस शो के सीजन 11 की विजेता रहीं -