महिमा ने डॉक्टर्स डे पर बताई दूसरे जीवनदान की दास्तां महिमा चौधरी ने डॉक्टर्स डे के मौके पर इंस्टाग्राम पर अपनी जन्मतिथि बदल दी अभिनेत्री ने वीडियो भी साझा किया और बताया कि जब उन्हें स्तन कैंसर हुआ था तो उनका जीवन अस्त व्यस्त हो गया था महिमा ने कैंसर से लंबी जंग लड़ी और डॉक्टरों की मदद से इस बीमारी पर जीत हासिल की महिमा का कहना है कि आठ नवंबर 2022 को उन्हें डॉक्टरों की वजह से नया जीवन मिला डॉक्टरों का धन्यवाद करते हुए उन्होंने डॉक्टर्स डे के मौके पर अपनी जन्मतिथि बदल ली महिमा चौधरी समेत कई हस्तियों ने 'सेकंड बर्थ डेट' की शुरुआत की डॉक्टरों के साथ अपनी कहानियां साझा कीं और बर्थडे की तारीख बदली सीटिए