प्रोफेसर से एक्टर-डायरेक्टर बने थे मनमोहन कृष्णा बहुमुखी प्रतिभा के धनी बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और डायरेक्टर मनमोहन कृष्ण की आज बर्थ एनीवर्सरी है मनमोहन कृष्ण इंडस्ट्री में बतौर सिंगर पहचान बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्टर से डायरेक्टर बना दिया लाहौर (पाकिस्तान) में जन्मे निर्देशक ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक्टर ‘अंधों की दुनिया’ से की थी इस फिल्म में उन्होंने गाना भी गाया था, जिसे काफी पसंद किया गया था बतौर डायरेक्टर उन्होंने 1980 में फिल्म ‘नूरी’ से डेब्यू किया, जो सफल साबित हुई थी उन्होंने चार दशकों तक हिंदी के साथ पंजाबी फिल्मों में काम किया है और 250 से अधिक फिल्में बनाईं फिजिक्स से एमएससी करने वाले मनमोहन कृष्ण इंडस्ट्री में आने से पहले प्रोफेसर थे दो साल कॉलेज के बच्चों को पढ़ाने के बाद उन्होंने सिंगर बनने की चाह में बॉलीवुड में कदम रखा और फिर एक्टर-डायरेक्टर बन छा गए ....