कैसा रहा 'मस्ती 4' का दूसरे दिन का कलेक्शन, जानें रितेश-विवेक और आफताब की कॉमेडी फिल्म की कमाई

अमर उजाला

Sun, 23 November 2025

Image Credit : x

एडल्ट फिल्म 'मस्ती 4' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है

Image Credit : x

फिल्म में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी ने मुख्य भूमिका निभाई है
 

Image Credit : x

यह फिल्म 'मस्ती' फ्रैंचाइजी की चौथी किस्त है

Image Credit : x

इसका पहल भाग साल 2004 में रिलीज हुआ था

Image Credit : x

'मस्ती 4' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है

Image Credit : x

यह फिल्म सिनेमाघरों में 21 नवंबर को रिलीज हुई थी
 

Image Credit : x

रिपोर्ट्स के अनुसार, 'मस्ती 4' लगभग 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी है

Image Credit : x

इस फिल्म में रितेश देशमुख ने ‘अमर’, विवेक ओबेरॉय ने ‘मीत’ और आफताब शिवदासानी ‘प्रेम’ के किरदारों को दोहराया है

Image Credit : x

फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है

Image Credit : x

'मस्ती 4' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की है

Image Credit : x

इस फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को 2.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया

Image Credit : x

वहीं 'मस्ती 4' ने कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 5.50 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है

Image Credit : x

क्याें बहन नुपुर से जलती थीं कृति सेनन? सुनाए कॉलेज के दिनों के किस्से

इंस्टाग्राम@kritisanon
Read Now