इन फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर होगा महामुकाबला आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का जबर्दस्त क्लैश देखने को मिलेगा, आइए जानते हैं अक्षय की 'मिशन रानीगंज' छह अक्तूबर को रिलीज हो रही है, इससे एक दिन पहले पांच तारीख को राजवीर देओल की 'दोनो' आ रही है 20 अक्तूब को कंगना की 'तेजस', टाइगर की 'गणपत' और दिव्या खोसला की 'यारियां 2' के बीच टकराव होगा उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित 'आंख मिचोली' और विधु विनोद चोपड़ा की '12वीं फेल' एक ही दिन यानी 27 अक्तूबर को रिलीज होंगी रणबीर की 'एनिमल' और विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' में भी क्लैश है, दोनों फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होंगी शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' और प्रभास की सालार के बीच भी भिड़ंत देखने को मिलेगी --