खुली एल्विश यादव की पोल, सट्टा कंपनी के मालिक हैं बिग बॉस विजेता?
अमर उजाला
Sun, 27 August 2023
Image Credit : सोशल मीडिया
बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद एल्विश यादव सुर्खियों में हैं
Image Credit : सोशल मीडिया
हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी (INLD) के महासचिव अभय चौटाला ने एल्विश पर एक बड़ा गंभीर आरोप लगाया है
Image Credit : सोशल मीडिया
चौटाला का दावा है कि एल्विश टाइगर नाम की सट्टे की कंपनी के मालिक हैं, एल्विश के बहाने चौटाला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर भी निशाना साधा है
Image Credit : सोशल मीडिया
चौटाला ने कहा, 'जब किसी राज्य का मुख्यमंत्री कहीं भी जाता है तो बारीकियां देखी जाती हैं, एल्विश यादव टाइगर नाम की कंपनी के लिए काम करता है, जो सबसे बडी सट्टे की कंपनी हैं'
Image Credit : सोशल मीडिया
चौटाला ने कहा, 'हरियाणा के सीएम एल्विश को प्रमोट करने गए, वहां पर टाइगर कंपनी के बैनर लगे हुए थे', बता दें कि सीएम खट्टर ने हाल ही में एल्विश के सम्मान समारोह में शिरकत की थी
Image Credit : सोशल मीडिया
अभय चौटाला ने कहा, 'सीएम को एक सट्टा कंपनी के लिए काम करने वाले यूट्यूबर को आइकन बनाने की बजाय, युवाओं की भलाई के बारे में सोचना चाहिए'
Image Credit : सोशल मीडिया
सुचित्रा ने फ्रांसीसी फिल्म से किया एक्टिंग डेब्यू