'सत्यप्रेम..' के लड़खड़ाए कदम, '1920 हॉरर्स..' का निकला दम इस समय बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों की भिड़ंत देखने को मिल रही है वीकएंड पर शानदार कमाई करने वाली 'सत्यप्रेम की कथा' की हालत सोमवार को खस्ता दिखी फिल्म ने अपने पहले सोमवार यानी पांचवें दिन भारी गिरावट के साथ चार करोड़ रुपये का कारोबार किया इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 42.50 करोड़ रुपये हो गया है अविका गौर स्टारर फिल्म के आंकड़ें लोगों को डरा रहे हैं '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' ने 11वें 34 लाख का बिजनेस कर 11.9 करोड़ रुपये कमा लिए हैं ..