अमर उजाला
Mon, 2 June 2025
मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर आज अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं
इन तस्वीरों में मौनी ने कई जगह बाथटब में सिजलिंग पोज दिए हैं
इस नए लुक में मौनी ने बेबी पिंक रंग की ड्रेस पहनी हुई है
वेवी हेयर स्टाइल और अपनी अदाओं से मौनी ने फिर से एक बार फैंस का दिल जीत लिया है
इस लुक के साथ मौनी ने कैप्शन में लिखा, 'बार्बी सपने देखती है या एनाबेले चिल्लाती है'
मौनी के इस शानदार लुक पर एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने लिखा, 'ब्यूटी'
मौनी के इस लुक पर एक फैन ने लिखा, 'बहुत सुंदर लुक और बहुत ही शानदार', एक और फैन ने लिखा, 'बहुत खूबसूरत'
आखिरी बार मौनी हॉरर फिल्म 'द भूतनी' में नजर आई थीं
'द भूतनी' में उनके अलावा संजय दत्त, सनी सिंह और पलक तिवारी ने अभिनय किया था
एक्टर नहीं राइटर भी हैं अनुपम खेर, फैंस संग साझा की अपनी चौथी किताब