इन हसीनाओं के पास हैं दूसरे देश की नागरिकता हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे हैं, जिनके पास दूसरे देशों का पासपोर्ट है आलिया भट्ट को अपनी मां की वजह से ब्रिटेश की नागरिकता मिली हुई है कटरीना कैफ के पास भी ब्रिटेश का पासपोर्ट है नरगिस फाखरी भी इस लिस्ट में शामिल हैं, अभिनेत्री के पास अमेरिका का पासपोर्ट है जैकलीन फर्नांडीज श्रीलंकाई अभिनेत्री थीं, लेकिन उनके पास अभी भी वहां की नागरिकता है नोरा फतेही के पास कनाडा का पासपोर्ट है कल्कि केकलां का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है, अभिनेत्री के पास फ्रांस की नागरिकता है ---ghjhj