भारतीय सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार थीं नसीम बानो अपने जमाने की दिग्गज अदाकारा रहीं नसीम बानो की आज बर्थ एनिवर्सरी है नसीम बानो को भारतीय सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार के रूप में जाना जाता है उनकी खूबसूरती और अभिनय की वजह से उन्हें ‘ब्यूटी क्वीन’ जैसे खिताब दिए गए थे 1935 में उनकी पहली फिल्म ‘खून का खून' रिलीज हुई थी वर्ष 1939 में फिल्म 'पुकार' से नसीम बानो को पहचान मिली, इस फिल्म में नसीम ने महारानी नूरजहां का रोल अदा किया था हिंदी सिनेमा को कई शानदार फिल्में देने वाली नसीम 18 जून 2002 को 85 साल की उम्र में इस दुनिया से विदा हो गईं --