अमर उजाला
Tue, 18 March 2025
निक जोनस ने आज 18 मार्च को अपने अपार्टमेंट से एक प्यारी सी इंस्टाग्राम सेल्फी साझा की
निक ने दिलचस्प अंदाज में एक लड़की के पिता होने की झलक साझा की
फोटो में प्यारी एक्सेसरी पहनी थी, जो उनकी बेटी मालती मैरी जोनस की हेयर क्लिप थी
फोटो में निक के सिर पर ब्लू कलर की हेयर क्लिप लगी हुई थी, जो शायद मालती ने खेलते हुए लगाई थी
इस पल को साझा करते हुए निक ने कैप्शन में लिखा- गर्ल डैड लाइफ
निक अक्सर ही पत्नी प्रियंका चोपड़ा और बेटी मालती के साथ प्यारी तस्वीरें साझा करते हैं
प्रियंका चाहर के साथ ब्रेकअप पर अंकित गुप्ता ने तोड़ी चुप्पी