निक जोनस को एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी ने रोका, जानें वजह

अमर उजाला

Mon, 29 January 2024

Image Credit : Social media

निक अपने जोनस भाइयों जो जोनस और केविन जोनस के साथ लोलापालूजा इंडिया 2024 के लिए इस सप्ताह भारत में थे

Image Credit : social media

रविवार की रात निक अपने टीम के साथ मुंबई से बाहर जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे, लेकिन उन्हें वहां दिक्कतों का सामना करना पड़ा

Image Credit : social media

सोशल मीडिया पर निक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे और उनकी टीम एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी से बात करते नजर आ रहे हैं

Image Credit : Social media

मुंबई एयरपोर्ट सिक्योरिटी ने निक को रोक दिया, क्योंकि वे और उनकी टीम उनका टिकट भूल गई थी

Image Credit : सोशल मीडिया

टिकट भूल जाने के कारण निक को अंदर एंट्री नहीं मिली और उन्हें एयरपोर्ट के बाहर ही कुछ देर खड़ा रहना पड़ा

Image Credit : Social media

निक की टीम ने जल्द से जल्द यह मामला सुलझाया, जिसके बाद ही प्रियंका चोपड़ा के पति निक ने उड़ान भरी

Image Credit : सोशल मीडिया

Filmfare Awards: सोशल मीडिया पर भिड़े शाहरुख-रणबीर के फैंस!

सोशल मीडिया
Read Now