बेहद फिल्मी है कृतिका-निकितिन की लव स्टोरी कृतिका सेंगर और निकितिन धीर आज अपनी वेडिंग एनिवर्सरी मना रहे हैं कृतिका और निकितिन धीर ने साल 2014 में शादी रचाई थी पंकज धीर कृतिका सेंगर की डेब्यू फिल्म पर काम कर रहे थे और तभी उन्हें एहसास हुआ कि वह उनके बेटे निकितिन के लिए परफेक्ट मैच रहेंगी पंकज धीर ने कृतिका से बात करने के बाद उनके पिता से बात की थी निकितिन धीर और कृतिका सेंगर ने एक-दूसरे को कुछ महीने डेट किया और दोनों ने ही मिलकर इस रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला लिया निकितिन धीर और कृतिका सेंगर टीवी इंडस्ट्री के फेवरेट कपल्स में से एक हैं -