फिल्मी घराने से ताल्लुक रखते हैं निलेश सहाय निलेश सहाय एक भारतीय फिल्म अभिनेता हैं और मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में सक्रिय हैं निलेश सहाय अभिनेत्री जाहिदा के बेटे हैं, उनके दादा और चाचा नरगिस दत्त और सुनील दत्त भी अभिनेता थे निलेश सहाय बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के भतीजे हैं निलेश सहाय की परदादी जद्दन बाई देश की पहली महिला फिल्म निर्माता और संगीतकार थीं सहाय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत गणेश आचार्य की 2011 की फिल्म 'एंजल' से की थी निलेश बाद में फिल्म निर्माता और निर्देशक के तौर पर पहचान बनाने में कामयाब रहे सीटिए