अपने हाथों से पिता के स्मारक का उद्घाटन कर भावुक हुईं निम्रत कौर अभिनेत्री निम्रत कौर किसी पहचान की मुहताज नहीं हैं इसी कड़ी में अभिनेत्री ने पिता की 72वीं जयंती पर खास तस्वीरें साझा कीं निम्रत के पिता भूपिंदर सिंह एक मेजर थे जिनकी आतंकियों ने हत्या कर दी थी उनके निधन के 30 साल बाद उनके सम्मान में एक मेमोरियल बना है मेमोरियल का उद्घाटन निम्रत ने अपनी मां और बहन के साथ मिलकर किया निम्रत ने नागरिक प्रशासन के अथक प्रयासों और समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया सीटिए