नम आंखों के साथ दी गई पामेला चोपड़ा को अंतिम विदाई यश चोपड़ा की पत्नी और सिंगर पामेला चोपड़ा का आज सुबह निधन हो गया पामेला आदित्य और उदय चोपड़ा की मां और रानी मुखर्जी की सास थीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह पिछले 15 दिनों से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थीं पामेला चोपड़ा का अंतिम संस्कार आज सुबह 11 बजे मुंबई में किया गया ऋतिक रोशन, राकेश रोशन, सोनू निगम समेत फिल्म जगत की तमाम हस्तियां पामेला की अंतिम यात्रा में शामिल हुईं जावेद अख्तर, अनुपम खेर सहित कई सितारों ने सोशल मीडिया पर पामेला के निधन पर श्रद्धांजलि दी है Pamela Chopra Passes Away