अमर उजाला
Sat, 18 January 2025
पंकज त्रिपाठी ने अपनी शादी की 21वीं सालगिरह पत्नी के साथ मनाई है
पंकज त्रिपाठी इस खास दिन पर मृदुला को तोहफे में अंगूठी दी है
दोनों वीडियो में एक दूसरे को गले लगाते दिखाई दे रहे हैं
इस खास दिन को और खास बनाने के लिए उन्होंने केक भी काटा
मनोज इस वीडियो में अपनी पत्नी को हाथ जोड़कर प्रणाम करते भी दिखाई दे रहे है
शादी की सालगिरह के इस सेलिब्रेशन वीडियो को लेखक अतुल कुमार राय ने साझा किया है
एनिवर्सरी 15 जनवरी को थी, इससे पहले पंकज की वाइफ मृदुला ने फोटोज शेयर किए थे
फिल्म के क्लाइमैक्स को लेकर धोखा हुआ...'गदर 2' निर्देशक पर अमीषा का आरोप