परिणीति के जन्मदिन पर प्रियंका ने लुटाया प्यार परिणीति चोपड़ा आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं इस खास अवसर पर अभिनेत्री के लिए बधाइयों का तांता लगा हुआ है इसी कड़ी में परिणीति को चचेरी बहन प्रियंका चोपड़ा ने खास अंदाज में बर्थडे विश किया है देसी गर्ल ने बहन संग एक बेहद प्यारी तस्वीर साझा की है प्रियंका ने परिणीति के लिए मैसेज लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे टिशा' पीसी ने आगे लिखा, 'आशा है कि आप आज और हमेशा बहुत प्यार और आनंद से घिरे रहेंगी' सीटिए