'सपना पूरा हुआ...,' परिणीति ने दी पहली लाइव परफॉर्मेंस परिणीति चोपड़ा हिंदी सिनेमा की कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रही हैं परिणीति ने शानदार अभिनय के साथ-साथ अपनी सुरीली आवाज का भी जादू चलाया है हाल ही में अभिनेत्री ने मुंबई फेस्टिवल 2024 में लाइव परफॉर्मेंस दी परिणीति ने इस खास पल की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, 'और यह हो गया...मेरी पहली लाइव सिंगिग परफॉर्मंस कल रात थी' अभिनेत्री ने जोड़ा, 'यह वह सब कुछ था जिसकी मैं कामना कर सकता थी, यह उससे भी कहीं ज्यादा था' परिणीति ने आखिरी में लिखा, 'आप सभी ने जो प्यार और दयालुता दिखाई है उसके लिए आप सभी को धन्यवाद, यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है' सीटिए