चड्ढा vs चोपड़ा के बीच क्रिकेट का महायुद्ध, सामने आईं 'राघनीति' की तस्वीरें परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंध चुके हैं, दोनों ने 24 सितंबर को उदयपुर में धूम-धाम से शादी रचाई शादी एक्ट्रेस लगातार अपनी वेडिंग वीडियोज और फोटोज शेयर कर रही हैं हाल ही में परिणीति ने कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं जो उनकी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के हैं, जिसमें कपल क्रिकेट मैच खेलते नजर आ रहा हैं पोस्ट कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, हमारी पारंपरिक भारतीय शादी को शुरू करने के लिए, हमारे गैर-पारंपरिक रीति-रिवाजों के बारे में बताने का समय आ गया है म्यूजिकल चेयर्स, लेमन एंड स्पून रेस, तीन टांगों वाली दौड़ और क्रिकेट यह केवल जीत या हार के बारे में नहीं है यह अविश्वसनीय क्षणों, उत्साह, हंसी और सबसे महत्वपूर्ण रूप से बने संबंधों के बारे में है हमारा चड्ढा-चोपड़ा युद्ध एक महाकाव्य युद्ध था जहां दोनों पक्ष विजयी हुए और दिलों को वास्तव में जीत लिया गया .....................