परिणीति की संस्कृति पर क्यों उठ रहे सवाल? परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी किसी परीकथा से कम नहीं थी रागनीति की वायरल तस्वीरों से साफ होता है कि दोनों ने शादी के हर लम्हे को बखूबी जीया है कभी दुल्हन बनीं परिणीति लहंगे में थिरकती नजर आईं, तो कभी राघव को उन्हें माथे पर चूमते देखा गया हालांकि, इसी बीच परिणीति-राघव का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख नेटिजन्स ने अभिनेत्री को आड़े हाथों ले लिया है क्लिप में राघव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी के पांव छूते नजर आ रहे हैं वहीं, परिणीति सिर्फ हाथ जोड़े खड़ी हैं, जिसके कारण उन्हें संस्कृति का पाठ पढ़ाते हुए यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं सीटिए