अमर उजाला
Mon, 4 December 2023
शादी के बंधन में बंधने से पहले परिणीति चोपड़ा ने इम्तियाज अली की फिल्म 'चमकीला' की शूटिंग पूरी कर ली थी
यह फिल्म पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत चमकीला की बायोपिक है
फिल्म में परिणीति, दिलजीत दोसांझ के साथ के साथ नजर आएंगी, दिलजीत ने अमर और परी ने अमरजोत की भूमिका निभाई है
This browser does not support the video element.
अब परिणीति ने अपने वर्कआउट का वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वे अपना वजन कम करने के लिए मेहनत कर रही हैं
परी ने कहा कि मैंने इस साल रहमान सर के स्टूडियो में गाने में छह महीने बिताए, चमकीला के लिए 15 किलो वजन बढ़ाने के लिए बहुत जंक फूड खाए
अब जब फिल्म बन गई है तो कहानी बिल्कुल विपरीत है, मुझे स्टूडियो की याद आती है और जिम में रहकर फिर से अपने जैसा दिखने की कोशिश करती हूं
इन सितारों ने टीवी से किया आगाज, बॉलीवुड ने दिया अंजाम