परिणीति का 'सेंसेशन' डायलॉग खूब हो रहा वायरल, माधुरी ने भी बनाई रील हाल ही में फिल्म 'हंसी तो फंसी' का एक डायलॉग सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। परिणीति चोपड़ा का 'सेंसेशन' डायलॉग पर रील इन दिनों लोग जमकर बना रहे हैं। इस ट्रेंड को माधुरी दीक्षित भी फॉलो करती नजर आईं। उन्होंने भी परिणीति के डायलॉग पर एक शानदार रील बनाई है। इस रील में माधुरी अलग-अलग लुक में नजर आ रही हैं। फैंस को माधुरी का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है। एंटर