संगीत में डूबीं राघव की परी, तस्वीर साझा कर दिखाई झलक परिणीति चोपड़ा इन दिनों संगीत की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं अभिनेत्री अपनी नई यात्रा को लेकर काफी उत्साहित हैं परिणीति ने हाल ही में फैंस के साथ कुछ तस्वीरें साझा की हैं तस्वीरों में परिणीति चोपड़ा रिकॉर्डिंग करते हुए नजर आ रही हैं अभिनेत्री हेडफोन लगाए और माइक्रोफोन पकड़े हुए पूरी तरह अपने संगीत में डूबी हुई नजर आ रही हैं परिणीति ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'मेरी आत्मा से, मंच तक, बहुत जल्द।' ---gfhjhfj