परिणीति चोपड़ा ने शेयर किए लाइफ टिप्स, बताए रिएक्ट न करने के फायदे

अमर उजाला

Wed, 19 March 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम-@parineetichopra
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वे तरक्की के सूत्र बताती दिखी हैं
 
Image Credit : इंस्टाग्राम

परिणीति चोपड़ा ने दरअसल, अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक कोट शेयर किया है, जिसमें लोगों को कम रिएक्ट करने के फायदे बताए हैं
 

Image Credit : इंस्टाग्राम@parineetichopra
इस कोट में लिखा है, 'चीजों पर कम रिएक्ट करना, विकास और तनाव को कम करने का एक उपाय है'
 
Image Credit : इंस्टाग्राम-@parineetichopra

आगे लिखा है, 'अगर आप हर चीज को अपने ऊपर हावी होने देते हैं, तो आप अपने दिमाग, शरीर और आत्मा को नुकसान पहुंचा रहे हैं'
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @parineetichopra
वर्क फ्रंट की बात करें तो परिणीति नेटफ्लिक्स की सीरीज में नजर आएंगी
 
Image Credit : इंस्टाग्राम @parineetichopra

इसके जरिए वे ओटीटी सीरीज डेब्यू करने जा रही हैं, यह एक मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज होगी
 

Image Credit : सोशल मीडिया

पहले हाथ जोड़कर किया पैपराजी का अभिवादन, फिर देसी गर्ल ने दिए खूबसूरत पोज

इंस्टाग्राम
Read Now