परी ने ताजा की शादी की यादें, साझा कीं नई तस्वीरें परिणीति चोपड़ा अपनी आगामी फिल्म 'चमकीला' की रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं अभिनेत्री पर्सनल और प्रोफेशलन लाइफ से जुड़े अपडेट फैंस के साथ साझा करती रहती हैं हाल ही में परिणीति ने सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है तस्वीर में परिणीति ब्लैक टी-शर्ट और चुड़ा पहने नजर आ रही हैं अभिनेत्री ने खुले बालों के साथ टोपी लगाकर अपने लुक को पुरा किया है तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने लिखा, 'थ्रोबैक लेकिन ज्यादा पीछे नहीं, बस थोड़ा सा पीछे टॉसबैक' ---hkjkj