मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ा पहन एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई परी आज शुक्रवार सुबह-सुबह परिणीति चोपड़ा मुंबई एयरपोर्ट पर दिखीं परिणीति वेस्टर्न आफटफिट में जरूरी थीं लेकिन न्यूली मैरिड का झलक उनके चेहरे पर साफ दिख रही थी न्यूली मैरिड परिणीति के इस अंदाज ने सबका दिल जीत लिया है परिणीति के इस वायरल वीडियो पर लोगों ने खूब सारे कॉमेंट किए हैं एयरपोर्ट पर परिणीति कैजुअल लुक में स्पॉट हुईं, उन्होंने व्हाइट स्वेटशर्ट के साथ डेनिम पहनी हुई थी एक यूजर ने कमेंट करते हुए ने कहा- इनका सिंदूर, हर बार ये दिल जीत लेती हैं परिणीति चोपड़ा