परिणीति ने लगाई लालबागचा राजा के दरबार में हाजिरी, तस्वीरें वायरल पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम है आम जनता समेत मनोरंजन जगत के सितारे भी बप्पा की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं एक-एक कर सितारे लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं इसी कड़ी में अब परिणीति चोपड़ा ने लालबागचा राजा के दरबार में हाजिरी लगाई है अभिनेत्री लाल रंग के सरारा सूट में बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं इस दौरान अभिनेत्री की सादगी देखते ही बनी, जिसे प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं सीटिए